बिस्फी(मधुबनी), निप्र : प्रखंड मुख्यालय के समीप विद्यापति स्मारक भवन में डा. जय नारायण झा की अध्यक्षता में मिथिला राज्य निर्माण सेना के कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक की गई। बैठक में उपस्थित मिथिला राज्य निर्माण सेना विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि इस संगठन का मिशन मिथिला राज्य की आवश्यकता है। हमारी यह पुरानी मांग अबतक पूरी नहीं हो सकी। अब हमें आंदोलन करने के सिवाय दूसरा कोई उपाय नहीं है। सुभाष झा ने कहा कि आज जरूरत है कि इस संगठन में जात पात से उपर उठकर यहां के नौजवान एवं महिलाओं में अग्रसर होना पड़ेगा। मिथिला राज्य की स्थापना अब समय की मांग है। इस अवसर पर शिव शंकर राय, ब्रज कुमार झा, प्रदीप महतो, विश्वनाथ यादव, इन्द्रमोहन झा, भवेन्द्र प्रसाद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Source: Jagran
Source: Jagran
मिथिला राज्य की स्थापना
ReplyDeleteis not possible